रांची, अप्रैल 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। सूर्य किरण टीम के सदस्य फाइटर पायलट गौरव पटेल ने कहा कि मौसम ने साथ दिया तो शो काफी आकर्षक होगा। लेकिन परिस्थितियां विपरीत हुईं तो आसमानी करतब कम कर पाएंगे। ऐसे में जमीन के नजदीक ज्यादा उड़ान भरेंगे। हालांकि टीम ने शो को आकर्षक बनाने के लिए छह माह तक तैयारी की है। हमारा उद्देश्य है कि युवा और बच्चे वायुसेना के बारे में जाने और देश सेवा के लिए हमारे साथ जुड़ें। दो भाग में होने वाले एयर शो के कंपोजिट भाग में नौ विमान एक साथ पांच मीटर की दूरी बनाकर उड़ान भरेंगे। इस बीच आकर्षक मूल नजर आएगा। दूसरे भाग सिंक्रो में 9 विमान अलग-अलग दिशाओं से गति व अनुशासन का परिचय देते हुए अलग-अलग आकृतियां बनाएंगे। विमान उलटी उड़ान भी भरेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...