अमरोहा, मई 26 -- रविवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली है। तेज हवा के साथ बादलों के छाने से झमाझम बारिश ने दस्तक दी। सुबह पांच बजे से लेकर सुबह सात बजे तक रूक-रूक कर हल्की बारिश होती रही। बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया। उमस भरी गर्मी से आमजन को बड़ी राहत मिली। बारिश के बाद भी मौसम खुल नहीं है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। अच्छी बारिश होने के आसार बनते जा रहे हैं। इस बार जल्द मानसून आने की आहट के बीच किसानों को अच्छी बारिश की उम्मीद जगी है। पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी से आमजन का बुरा हाल रहा। चिलचिलाती धूप लोगों के होश उड़ा रही। आकाश में उमड़ रहे बादल किसानों को रिझा कर बिन बरसे लौट रहे थे। बारिश नहीं होने से गन्ना उत्पादक किसानों की मुश्किलें बढ़ी हुई थी। रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदली है। सुबह पांच बजे के...