लखीसराय, जून 18 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लंबे समय से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को मंगलवार को आखिरकार राहत मिली जब अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश हुई। दोपहर में हुई बारिश ने जहां लोगों को तपती धूप और उमसभरी गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर कई क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई। मंगलवार दोपहर बाद शुरू हुई बारिश रूक रूक कर तेज होते चली गई। शाम चार बजे के बाद झमाझम हुए बारिश से लोगों को गर्मी से तत्काल राहत मिली है। वहीं दिन के अधिकतम तापमान में भी पांच से छह डिग्री सेल्सियस की कर्मी आई है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहा। शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, कबैया रोड, बड़की दुर्गा स्थान और पुरानी बाजार इंग्लिश, करयानंद नगर जैसे इलाकों में पानी भर गया, जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना प...