बिजनौर, नवम्बर 11 -- मौसम में आए परिवर्तन से हुए ठंड के आगाज से नौनिहाल निमोनिया के शिकंजे में आने शुरू हो गए हैं। गंगास्नान के बाद से निमोनिया से पीड़ित होकर चिकित्सकों के यहां पहुंचने वाले छोटे बच्चों की तादाद बढ़ी है। ऐसे में चिकित्सकों ने खासतौर से छोटे बच्चों को ठंड से बचाकर रखने की हिदायत दी है। सुबह और शाम को ठंड में इजाफा होने लगा है। इसके साथ ही मासूम बच्चों पर सर्दी-जुकाम ही नहीं, बल्कि निमोनिया का प्रकोप नजर आने लगा है। सरकारी एवं निजी चिकित्सकों की ओपीडी में तो पीड़ित बच्चे दिखाने आ ही रहे हैं, गंभीर बच्चों को भर्ती भी करना पड़ रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक मौसम के अनुकूल व प्रतिकूल दोनों तरह के प्रभाव होते हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डा. एके अग्रवाल के अनुसार एहतियात न बरतने पर छोटे बच्चों के निमोनिया का शिकार होने का खतरा है। उनके मु...