मुंगेर, नवम्बर 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले में मौसम ने करवट बदल ली है। शुक्रवार रात से तापमान में आई कमी के बाद शनिवार की सुबह गुलाबी ठंड के साथ शुरू हुई। सुबह से ही हल्की पछिया हवा चलने लगी, जिसके कारण वातावरण में सर्दी का असर महसूस किया गया। सुबह में ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेने और दिनचर्या में बदलाव लाने पर मजबूर कर दिया। आसमान दिनभर पूरी तरह से साफ रहा और सूरज भी चमकता रहा, लेकिन पछिया हवा में घुली ठंड के कारण धूप का असर फीका पड़ गया। धूप में बैठने के बावजूद लोगों को बहुत अधिक गर्मी का अनुभव नहीं हो रहा था। सामान्यतः साफ आसमान और तेज धूप में गर्माहट मिलती है, लेकिन ठंडी पछिया हवाओं की गति ने मौसम को गुलाबी बनाए रखा। शाम होते ही हवा में मौजूद ठंडक ने लोगों को हल्के गर्म कपड़े पहना दिए। तापमान में आई गिरावट से ठं...