मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- जनपद में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने फिर पैर पसार लिए हैं। रविवार को मौसम ने करवट बदलते हुए दिन में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। शहर से अलावा देहात क्षेत्रों में भी बारिश हुई। रविवार को सुबह से ही धूप निकली हुई थी। करीब 12.30 बजे अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बाद छा गए और बारिश होने लगी। शहर में कहीं हल्की तो कहीं झमाझमा बारिश हुई। शहर के शिव चौक, टाउन हाल रोड, सदर बाजार, कचहरी रोड, मालवीय चौक, अंसारी रोड, शामली रोड समेत कई हिस्सों में तेज झमाझम बारिश हुई। वहीं शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। हालांकि यह बारिश कुछ ही मिनट के लिए हुई, उसके कुछ समय बाद आसमान साफ हो गया और फिर तेज धूप निकल आई। शहर के देहात क्षेत्रों में भी बारिश हुई। छपार व बरला में काफी देर तक बारिश होती रही। तापमा...