बस्ती, अप्रैल 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। मौसम ने शनिवार भोर में एक बार फिर करवट लिया। चमक के साथ हल्की बरसात हुई। बुधवार रात व गुरुवार दोपहर में हुई भारी बारिश के कारण गेहूं की फसल भींग गई थी। किसान फसल को अभी सुखा ही रहे थे कि शुक्रवार रात एक बार फिर हल्की बरसात हो गई। जिन किसानों की फसल खेत में है, उसके पानी में भींगने के बाद खराब होने की संभावना और बढ़ गई है। अप्रैल माह में अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण खेतों में खड़ी फसल व काटकर खेत में छोड़े गए गेहूं के बोझ को काफी नुकसान हुआ है। बुधवार रात में तेज हवा चलने के बाद हल्की बारिश हुई। अगले दिन दोपहर के समय कुछ समय के लिए ठीकठाक बारिश हुई। बारिश इतनी तेज थी कि खेतों में कीचड़ हो गया। गेहूं की फसल पूरी तरह भींग गई। शुक्रवार को किसानों ने भींगी फसल को सुखाना शुरू किया था। शनिवार भोर में ...