फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 14 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ रही। खांसी, जुकाम के साथ बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। बीमारों को दवा दी गई और बचाव के तरीके बताए गए। चिलसरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दोपहर तक 57 मरीजों को दवा दी गयी है। सात मरीजों की जांच की गयी। डॉक्टर नही पहुंचे। ऐसे में मेले की कमान फार्मासिस्ट ने एलटी के साथ मिलकर संभाली। जो बीमार थे उन्हें दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। पसियापुर के अस्पताल में डॉक्टर ने फार्मासिस्ट की मदद से दोपहर तक 37 मरीजों को देखा। एलटी ने 18 मरीजों की जांच की। फैजबाग के अस्पताल मेंं डॉक्टर ने अपनी टीम के साथ बीमारों को देखा। यहां मरीजों की भीड़ रही। एलटी के न होने से बीपी और शुगर की ही 6 जांचे हो पायी। जबकि 52 मरीजों ...