बरेली, फरवरी 21 -- खराब मौसम के चलते गुरुवार को प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की कमी देखी गई। पूरे दिन में करीब 979 जनरल टिकट ही प्रयागराज के बरेली से बिके हैं, जबकि वैसे यह संख्या रोज 2500 से 4000 तक पहुंच रही थी। शनिवार-रविवार को 6 से 7 हजार। आज शुक्रवार को संख्या बढ़ने की उम्मीद है। शनिवार और रविवार को वैसे भी भीड़ अधिक होती है। रेलवे ने अलर्ट जारी कर दिया है। मंगलवार तक विशेष इंतजाम रखने को कहा गया है। महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर होगा। गुरुवार को सुबह से ही काली घटा छा गई। रिमझिम रिमझिम बारिश रुक रुककर पूरे दिन हुई। ऐसे में यात्रियों ने कम सफर किया। मौसम विभाग भी 22 फरवरी तक बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी कर चुका है। इसलिए काफी लोगों ने प्रयागराज जाने का प्लान बदल दिया। रेलवे को उम्मीद थी, गुरुवार को मुगल...