हल्द्वानी, अगस्त 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। शहर में रविवार को मौसम ने अचानक करवट बदली। देर शाम झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन आधे घंटे की तेज बरसात में ही शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गईं। दो दिनों से सामान्य बने मौसम के बीच मौसम विभाग का अलर्ट इस बार एकदम सटीक साबित हुआ। रविवार सुबह धूप खिलने के बाद देर शाम सात बजे मौसम बदल गया। इस दौरान आधे घंटे की बारिश से शहर का बाजार क्षेत्र, नैनीताल रोड, रामपुर रोड, बरेली रोड और कालाढूंगी रोड पर पानी भर गया। जगह-जगह जलभराव से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में भी तेज बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों में बरसात का दौर जारी रहने की आशंका जताई गई है। रविवार को अधिकतम 31 और न्यूनतम तापमा...