अमरोहा, फरवरी 20 -- गुरुवार सुबह से जिले में मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में बादल छा गए। हल्की बूंदाबांदी के बीच ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने भी बारिश संग वज्रपात की संभावना जताई है। लगातार बढ़ती गर्माहट के बीच गुरुवार सुबह से आसमान में बादल छा गए। अमरोहा, उझारी समेत कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बादलों के छाने और तेज हवा चलने से मौसम में ठंडक घुल गई है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन बादलों की आवाजाही रह सकती है। तापमान में भी आंशिक कमी आने की संभावना है। वहीं तेज हवा के साथ यदि बारिश हुई तो सरसों व गेहूं की फसल गिरने से किसानों को नुकसान होगा। हालांकि सामान्य बारिश सभी फसलों के लिए लाभप्रद होगी। उधर मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। विशेष रूप से खुले क्षेत्रों में जान...