लातेहार, अक्टूबर 13 -- बेतला प्रतिनिधि । पिछले दो-तीन दिनों से लगातार तापमान में गिरावट आने से मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मौसम में आए अचानक बदलाव और सुबह-शाम मंद-मंद बह रही सर्द हवाओं ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने को विवश कर दिया है। नतीजतन गर्मी में घरों में रखे सुरक्षित गर्म कपड़ों को ढूंढकर अब लोग बाहर निकालने लगे हैं। इधर सुबह में सैर करने वाले लोग ताजी हवाओं में जहां बदले मौसम का आनंद ले रहे हैं तो वहीं दुकानों पर चाय की चुस्की लेने वालों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। वहीं बेतला में रविवार को अधिकांश पर्यटकों को गर्म लिबास स्वेटर, जैकेट और मफलर में लिपटे देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...