खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में मौसम का मिजाज अब पूरी तरह से बदल चुका है। सुबह और शाम में ठंड, लेकिन दोपहर में गर्मी से लोग के पसीने छूट रहे हैं। ऐसे में मौसम में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। क्योंकि दोपहर में घरों से निकलने वाले लोग गर्म कपड़े पहनकर नहीं निकल रहे हैं लेकिन शाम ढलने के साथ जैसे ही वापस लौटते हैं तो ठंड का एहसास होता है लेकिन गर्म कपड़े नहीं पहनने के कारण सर्दी, खांसी के चपेट में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि बदलते मौसम के कारण लोग बीमार होने की संख्या में इजाफा हुआ है। यह सदर अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों व निजी अस्पतालों में मरीजों के बढे़ भीड़ से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। अभी बदलते मौसम में लोगों शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो रही है। ऐसे में लोग सर्दी, खांसी, बुखार और ...