खगडि़या, जुलाई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मौसम ने सोमवार को एक बार फिर से करवट बदला। दिन भर तपिशभरी धूप के बाद शाम में हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार की शाम िजिले के विभिन्न क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। बारिश होने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। क्योकि तेज धूप के कारण किसानों के खेतों में बिचड़ा सूख रहा था। बारिश होने से बिचड़ा क ो भी जीवनदान मिला है। वहीं अब जिले में धान की रोपनी में भी रफ्तार आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि जिले में धान की रोपनी करने का समय आ चुका है, लेकिन बारिश नहीं होने के कारण किसान खेतों में रोपनी शुरू नहीं की थी। क्यािेक खेतों का पटवन कर धान की रोपनी करने में काफी खर्च आने की संभावना रहती है। बारिश के बाद सड़कों पर जमा हुआ पानी: सोमवार को देर शाम बारिश होने के बाद सड़कों पर जगह-जगह जलज...