सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मौसम शनिवार से अचानक बदल गया है। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा और हवा चलने गलन बढ़ गई है। गलन बढ़ने से सर्दी से लोग ठिठुरने लगे हैं। कई स्थानों पर दिन में भी अलाव जलता रहा और लोग ठंड से जंग लड़ते रहे। स्कूलों में छुट्टी होने से बच्चों को राहत रही। शुक्रवार को पूरे दिन जिला कोहरे के कोहराम से परेशान रहा। कोहरा पूरी तरह गायब रहा। सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है। हवा भी चल रही है इससे गलन बढ़ गई है। इस बीच पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव कुछ न कुछ होता रहा लेकिन धूप निकल आने से कम से कम दिन में तो राहत मिल ही जाती थी लेकिन शुक्रवार को पूरे दिन कोहरा छाए रहने व सूरज न निकलने से लोग कांप उठे थे। वही हालत शनिवार को भी रही यह अलग बात है कि कोहरा नहीं बादल छाए रहने से पूरे दिन ग...