बांका, जुलाई 16 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवरियों की धार्मिक आस्था की बयार बह रही है। कांवरिया पूरी धार्मिक निष्ठा व तन्मयता के साथ झारखंड के देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के लिये बढ़ते जा रहे है। कांवरिया पथ में असंख्य कांवरिया बाबा को जलाभिषेक करने के लिये बोलबम-बोलबम की जयघोष करते हुए धूप-पानी की परवाह न करते हुए मंजिल की ओर अग्रसर हैं। भगवान भी अपनी भक्तों को बारिश बरसाकर काफी राहत पहुंचा रहे हैं। धूप नहीं रहने से कांवरिया कहीं भी ज्यादा देर न रुककर अपने गंतव्य स्थान तक बढ़ रहे हैं। मंगलवार को पूरा दिन मौसम सुहावना रहा। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश कांवरियों को भिंगाती रही। मौसम में नरमी आने से कांवरिया पथ में कांवरियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। हालांकि कभी कभार हो रही तेज बारिश की वजह से...