नवादा, अप्रैल 19 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा जिले में पिछले दिनों तेज बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से मिली राहत के बाद अब एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बीते तीन-चार दिनों से जिले में मौसम शुष्क बना हुआ था। तेज धूप के कारण दिन और रात दोनों के तापमान में वृद्धि हुई, लेकिन जिले के कुछ हिस्सों में तेज व ठंडी हवा से मौसम अचानक से बदल गया। तेज धूप है, लेकिन लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी जल धारा ला नीना के प्रभाव से नवादा जिले का मौसम 19 अप्रैल तक येलो अलर्ट जोन में रहेगा, जबकि 20 अप्रैल से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। इस दिन नवादा ग्रीन जोन में हो जाएगा। वर्तमान हालात में जिले में कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी आशंका बनी रहेगी। इसके अलावा 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वा...