संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के पौली ब्लाक के परड़िया गांव में सरयू नदी के कछार में किसान इस वर्ष मौसम के साथ देने से परवल की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। आम तौर पर हर वर्ष इस समय तक बारिश व बाढ़ से कछार में होने वाली सब्जी की खेती खत्म हो जाती है। इस साल बारिश कम होने व बाढ़ न आने से अभी भी उपज मिल रही है। इस समय तटवर्ती गांवों के किसानों के लिए परवल की खेती आमदनी का मुख्य जरिया बना हुआ है। एक एकड़ खेती से लगभग पांच लाख रुपये की आमदनी हो जाती है। अच्छा मुनाफा होने से गांव के अन्य किसान भी परवल की खेती से जुड़ रहे हैं। सरयू नदी के कटान व बाढ़ आने से नदी के तटवर्ती गांवों के ग्रामीणों के सामने आर्थिक तंगी व भोजन की समस्या खड़ी हो गई। परिस्थितियां प्रतिकूल होने के बाद भी गांव के लोगों ने हिम्म...