हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अक्टूबर 30 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान जोर-शोर से प्रचार में जुटे नेताओं को गुरुवार को खराब मौसम की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। पटना में पिछले दो दिनों से बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसका असर गुरुवार को विमान परिचालन पर पड़ा। राजधानी पटना का मौसम सुबह से खराब रहने के कारण भाजपा नेता मनोज तिवारी और बाबूलाल मरांडी प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर से नहीं जा सके। इन दोनों का कई जगहों पर गुरुवार को सभा होनी थी। प्रत्याशी और समर्थक अपने नेता के इंतजार में घंटों बैठे रहे। मौसम में कोई सुधार नहीं हुआ। इस कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभा के लिए पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर पर सवार होकर उड़ान भरने के बाद एक सभा को संबोधित किया। मौसम खराब रहने के कारण दूसरी...