बांका, अप्रैल 29 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और दोपहर बाद तेज हवाएं चलने लगीं। जिससे लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली। मौसम में आए इस बदलाव ने सिर्फ तापमान में गिरावट दर्ज नहीं कराई। बल्कि लोगों को चिलचिलाती धूप से भी निजात दिलाई। मौसम विभाग के अनुसार, जिले के कुछ हिस्सों में अगले 24 से 48 घंटे के भीतर बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है। विभाग ने किसानों को मौसम की इस अचानक बदलाव से सतर्क रहने को कहा गया है, क्योंकि ओलावृष्टि और तेज हवाएं फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इधर, तेज हवाओं के कारण मौसम सुहावना हो गया है और अधिकतम तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। गर्मी बढ़ने के साथ ही अब रे...