मैनपुरी, फरवरी 19 -- मौसम में आ रहे बदलाव ने किसानों की धड़कने बढ़ा दी हैं। आसमान में बादल छा रहे हैं, जिससे आलू किसानों की चिताएं बढ़ गई हैं। खेतों में इन दिनों की आलू की खुदाई का काम शुरू हो गया है। सरसों की कटाई भी हो रही है। किसानों को इस बात की सर्वाधिक चिंता है कि कहीं पानी बरस गया तो नुकसान अधिक होगा। आने वाले दिनों में बारिश की आशंका का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। जिससे किसान और परेशान हैं। हालांकि बदला हुआ मौसम गेहूं किसानों को फायदा पहुंचा रहा है। पिछले 2 दिनों से मौसम के तेवर बदले हुए हैं। सुबह से लेकर शाम तक धूप तो निकल रही है लेकिन आसमान में छाए बादलों में धूप के तेवर फीके पड़ते जा रहे हैं। बुधवार की सुबह आसमान में बादल थे। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सूरज के तेवर तल्ख हो गए लेकिन इसके बाद मौसम फिर से बदल गया और आसमान ...