सोनभद्र, जुलाई 8 -- सोनभद्र, संवाददाता। सोनांचल के तापमान में बीते कई दिनों से उतार चढ़ाव जारी है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश हो रही है। मंगलवार को तेज धूप निकलने से मौसम तल्ख रहा। पूरे दिन बारिश नहीं हुई। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को तापमान में वृद्धि दर्ज हुई। इससे उमस भी अधिक रहा। बिजली कटने पर थोड़ी देर में ही लोग पसीने से तर बतर हो जा रहे थे। ग्रामीण इलाके की कौन कहें शहरी क्षेत्र में भी अनियमित बिजली कटौती हो रही है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिले में इन दिनों बेतहासा बिजली कटौती हो रही है। जिला मुख्यालय कटौती मुक्त होने के बाद भी मंगलवार को दिन में कई बार बिजली कटौती हुई। दूसरे मौसम की मार से लोगों का हाल बेहाल है। मंगलवार को दिन चढ़ने के साथ ही तापमान बढ़ने लगा था। दोपहर में एक बजे तक 30 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ गया...