भभुआ, जुलाई 7 -- सदर अस्पताल में डायरिया से ग्रसित रोज औसतन 10 मरीज किए जा रहे हैं भर्ती तीखी धूप व उमसभरी गर्मी से बीमार हो रहे हैं लोग, राहगीर होने लगे हैं परेशान ग्राफिक्स 700 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं सदर अस्पताल 200 मरीज मौसमी बीमारी से पीड़ित आ रहे अस्पताल (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में कई दिनों तेज बारिश नहीं होने और तीखी धूप एवं उमसभरी गर्मी से लोगों की तबीयत खराब होने लगी है। चिकित्सक के अनुसार, सदर अस्पताल में आनेवाले कुल औसतन 700 मरीजों में 30 प्रतिशत मौसमजनित बीमारी से पीड़ित रह रहे हैं। इनमें से औसतन रोजाना 10 मरीज डायरिया के रह रहे हैं। सदर अस्पताल में प्रतिदिन 20 से 25 मरीज उल्टी, दस्त की शिकायत वाले मरीज भी पहुंच रहे हैं। इनमें 8-10 वैसे मरीज शामिल हैं, जो डायरिया से पीड़ित हैं। ऐसे मरीजों को सदर अस्प...