सीवान, फरवरी 18 -- दरौंदा/ महाराजगंज। एक संवाददाता। मौसम में परिवर्तन के साथ एक बार फिर मौसम जनित बीमारियों के मरीजों की तादाद बढ़ने लगी है। एक सप्ताह से मौसम में उतार -चढ़ाव जारी है। आलम यह है कि दिन व रात के तापमान में दोगुना का अंतर रह रहा है। न्यूनतम तापमान 9 व अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम में उतार -चढ़ाव से निजी व सरकारी अस्पताल सहित जिले के सरकारी अस्पतालों में विगत तीन-चार दिनों में सर्दी-खांसी,सिर दर्द, वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अस्पताल में ज्यादातर मरीज दम फूलने,खांसी,सर्दी व बुखार के पहुंच रहे हैं। गले में खरास व बदन दर्द वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ी है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चों व बुजुर्गों पर मौसम में बदलाव का ज्यादा प्रभाव दिख रहा है। स्थानीय सीएचसी में सुबह की ओपीडी में 2 सौ से अध...