मैनपुरी, अगस्त 19 -- बारिश तो थम गई है लेकिन बारिश ने शहर, कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उमस भरी गर्मी और बारिश से हुए जलभराव से मौसम जनित बीमारियां फैल रही हैं। कोई पेटदर्द से पीड़ित हैं तो किसी को बुखार आ रहा है। आंखों में जलन, जी मिचलाने जैसी शिकायतें लेकर भी लोग पहुंच रहे हैं। आलम ये है कि अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ती है। मंगलवार को भी महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में 1500 से अधिक मरीजों ने उपचार के लिए पंजीकरण कराया। कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी वायरल फीवर से लोग परेशान होने लगे हैं। सोमवार को संक्रामक बीमारियों की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत भी हो गई थी। जिला अस्पताल में ज्यादातर मरीज इन दिनों वायरल फीवर के हैं। 600 से अधिक मरीजों ने मंगलवार को बुखार की जांच कराई और उपचार लिया। दस...