जहानाबाद, जुलाई 27 -- पिछले दो दिनों में सदर अस्पताल में करीब 100 वायरल फीवर के पहुंचे हैं मरीज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भी बेड पर भरे हैं मरीज जहानाबाद, नगर संवाददाता। बारिश, फिर तेज धूप, उमस व गर्मी से मौसमजनित बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर, सिरदर्द, खांसी, डायरिया व दूसरे रोगों की चपेट में आ रहे हैं। इन दिनों सदर अस्पताल की ओपीडी में आने वाले तकरीबन पांच सौ मरीजों में से करीब सौ मौसम जनित बीमारियों के रोगी मिल रहे हैं। वायरल बुखार से लोग ज्यादा पीड़ित हो रहे हैं। इसी तरह रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी वायरल बुखार की मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। निजी क्लीनिकों में भी मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। पिछले दो दिनों में सदर अस्पताल में करीब 100 वायरल फीवर...