जमशेदपुर, जुलाई 13 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि वर्तमान में मौसम में आपदा की संवेदनशीलता बनी हुई है। इसलिए जिला प्रशासन की टीम अलर्ट मोड में रहे। वे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार एवं सिविल डिफेंस की समीक्षा बैठक को शनिवार को समाहणालय सभागार में संबोधित कर रहे थे। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने भारी बारिश से मकान गिरने, पेड़ या दीवार गिरने तथा सड़क दुर्घटना जैसी घटनाओं में हुई जानमाल की क्षति की सूचना तत्काल देने का निर्देश सभी सीओ को दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के आपदा प्रबंधन प्रभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुआवजा भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मृत्यु से संबंधित मामलों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रक्रिया में कोई अनावश्यक देरी न हो। सिविल सर्जन एमजीएम प्रबंधन से समन्वय बनाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट ससमय उपलब्...