फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 25 -- फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले में रविवार को मौसमी बीमारी के मरीजों की भीड़ रही। मौसम का मिजाज जो बदला और धूप निकली उससे अस्पतालों में बीमारों की संख्या काफी रही। खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को डॉक्टर ने देखा और बचाव के तरीके बताये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फैजबाग में डॉ. वीरेंद्र कुमार ने दोपहर तक अपनी टीम के साथ 55 मरीजों को देखा। 17 मरीजों की यहां जांच की गयी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुआंखेड़ा में डॉ.अमरेश प्रताप ने दोपहर तक 45 मरीजों का उपचार किया। एलटी की डयूटी ढाईघाट के मेले में लगी थी ऐसे में बीमारों की जांच नहीं हो सकी। मरीजों ने जो दिक्कत बतायी उसको समझने के बाद डॉक्टर ने दवा दी और बचाव के तरीके बताये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद पर मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ रही। दोपहर तक...