देहरादून, फरवरी 28 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एवलांच से प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। माणा एवलांच की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए के कंट्रोल रूम से रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी एजेंसियों ने युद्धस्तर पर रेस्क्यू अभियान में जुट गई हैं। मौसम की वजह से अभियान में बाधा आ रही है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कल शनिवार को मौसम खुलने की संभावना जताई है। मौसम खुलते ही हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू अभियान को युद्ध स्तर पर किया जाएगा। माणा का हेलीपेड को सक्रिया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान के विशेषज्ञों को वहां भेजा जाएगा। सभी एजेंसियों से बातचीत जारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक मिली सूचना के अ...