शामली, जून 27 -- गत दो दिनों से हो रही झमझम बारिश के बाद गुरूवार को मौसम खुलते ही जिला अस्पताल में ओपीडी से लेकर जांच कक्षों तक सुबह से ही मरीजों की भीड लगनी शूरू हो गई। जिसके चलते जिला अस्पताल की ओपीडी कक्षों के बाहर मरीजों व तीमादारों की लम्बी लम्बी लाईनें लगी रही। जिसके चलते मरीजों को इलाज के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। वहीं, रोग जांच करानें के लिए भी मरीजों को कठनाईयों का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल में रोजाना एक हजार के करीब मरीजों के ओपीडी पर्चे बन जाते हैं। जिनका ईजाल ओपीडी कक्षों में बैठें चिकित्सक मरीजों की रोग जांच कर करते है। मंगलवार और बुधवार हो हुई बारिश के कारण मरीज अस्पतालों में नहीं जा पा रहे थे जैसे ही गुरुवार को मौसम साफ हुआ तो सुबह से ही जिला अस्पताल में भीड़ लगनी शूरू हो गई। जिसके चलते ओपीडीओं के बाहर मरीजों की लंबी-ल...