उत्तरकाशी, अगस्त 10 -- धराली क्षेत्र आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए हेलिकॉप्टर के माध्यम से संचालित राहत अभियान का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। सुबह मौसम खराब होने के कारण हेली ऑपरेशन लगभग पौने दस बजे से शुरू हो पाया। मातली हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से प्रभावितों के लिए बड़ी मात्रा में खाद्य एवं राहत सामग्री हर्षिल हेलीपैड तक भेजी जा रही है। हेलीकॉप्टर से वापसी में आपदा प्रभावित क्षेत्र से जरूरतमंद लोगों को मातली पहुंचाने का नियमित सिलिसिला जारी है। रविवार को भी करीब 100 लोगों को क्षेत्र से मातली और चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पहुंचाया गया। 1100 अधिक लोगों को धराली क्षेत्र से हेली सेवा के माध्यम से मातली और चिन्याली लाया जा चुका है। आपदाग्रस्त धराली क्षेत्र में तत्परता के साथ बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान संचालित करने के लिए राज्य स...