बदायूं, जून 4 -- डायरिया के साथ-साथ बुखार, एवं पेट के तमाम रोगों ने लोगों को चपेट में ले लिया है। इसीलिए अस्पताल की ओपीडी भी अधिक है और इमरजेंसी भी अधिक हुई है। य ही कारण है कि मरीजों की संख्या अधिक हो गई है। जिनकी जांच हो रही है। मरीजों को पर्चा बनवाने से लेकर उपचार लेने और दवा लेने के साथ ही जांच कराने को लंबी-लंबी लाइनों का सामना करना पड़ रहा है और घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मंगलवार को जिला पुरुष अस्पताल की ओपीडी 990 मरीजों की रही है और महिला अस्पताल की ओपीडी 650 रही है। जिला पुरुष अस्पताल में ओपीडी अधिक है इसके साथ ही बीमार मरीजों में जांच कराने वाले मरीजों का लोड अधिक है। जिला पुरुष अस्पताल की पैथलाजी पर दिनभर में करीब 450 मरीजों की जांच हो रही हैं। जबकि एक महीना पहले तक जिला पुरुष अस्पताल में 300 मरीजों की जांच ज्यादा रही थी। अब ...