एटा, अक्टूबर 11 -- अक्तूबर का महीना शुरू होते ही मौसम तेजी से करवट बदल रहा है, जिसके दोहरे मिजाज ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिन और रात के तापमान में अचानक आए बड़े अंतर के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। शहर में सुबह और रात के समय अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी कम दर्ज किया जा रहा है, जिससे वातावरण में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। वहीं दिन के समय तेज धूप अपना असर दिखा रही है और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे भी अधिक पहुंच रहा है। सुबह-शाम की हल्की ठंड और दिन की तेज धूप और गर्मी का यह तालमेल लोगों के स्वास्थ्य के लिए चुनौती बन गया है। तापमान में आए इस अचानक और बड़े उतार-चढ़ाव के कारण मानव शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) तालमेल बिठाने में कमजोर पड़ रही है। सर्दी, खांसी, जुकाम और हल्के बुखार...