कोडरमा, अप्रैल 11 -- कोडरमा संवाददाता। मौसम ने गुरूवार को मिजाज बदल दिया। देखते ही देखते बादलों की तेज गर्जना,हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। साथ ही पारा भी लुढक गया और लोगों ने पिछले कई दिनों से पड रही गर्मी से राहत ली है। इस दौरान चली आंधी और तेज हवा को झोंको ने कई फसलों को बर्बाद कर दिया। काले बादल छाए रहे। कुछ देर की बारिश के बाद थम गयी,लेकिन फिर शुरू हो गयी। जिले का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि खेती के दृष्टिकोण से मौसम किसानों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। खास कर आम का पौधे लगाने वालों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। तेज हवा का झोंका आम के टिकोला को नुकसान पहुंचा है। खलिहान में रखे रबी फसल को बारिश की नमी से नुकसान पहुंचा है। जिले के लोग बारिश से पहले गर्मी से...