फतेहपुर, जनवरी 15 -- फतेहपुर। दिन में खिली धूप पसीना छुड़ाने लगी है, लेकिन शाम होते ही सर्द हवाओं के साथ गलन कांपने पर मजबूर कर ही है। ऐसे में मौसम के मिजाज को हल्ले में न लें, थोड़ी सी लापरवाही बीमार कर सकती हैं। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो धूप में भले ही गर्मी का एहसास हो रहा लेकिन रात में सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। चार दिनों से जिले का अधिकतम संग न्यूनतम तामपान स्थिर था। लेकिन गुरुवार को 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा से अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढक कर 19 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम आठ डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम में आये परिवर्तन के बाद पांच दिनों से निकल रही धूप से लोगों को दिन में राहत मिल रही है। गुरुवार को सुबह सवा सात बजे ही धूप निकल आई। समय जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया वैसे-वैसे धूप चटख होती गई...