संतकबीरनगर, फरवरी 28 -- संतकबीरनगर। जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कोरोना काल के बाद से मौसम का बदलाव लोगों को परेशान कर रहा है। समय से पहले गर्मी दस्तक दे रही है। हीटवेब व मौसम के अन्य पूर्वानुमान के बारे में अब स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया जाएगा। ताकि मौसम के बदलाव की वजह से मानव स्वास्थ्य पर पड़ने पर दुष्प्रभाव को कम किया जा सके। अस्पताल को भी उसी अनुरूप एलर्ट किया जाएगा। बीते वर्ष हीट वेब की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया था। शासन से सूचना मिलने के बाद दिन में 11 बजे के बाद से सायं तीन बजे तक लोगों को घर के बाहर नहीं निकलने के लिए जिलाधिकारी स्तर से एडवाइजरी जारी की जाती थी। हीटवेव की वजह से अधिक संख्या में लोग बीमार होकर आस्पताल पहुंच रहे थे। इसी के साथ अस्पताल के लिए भी एडवाइजरी जारी होने लग...