हाथरस, मई 27 -- फोटो 54 बाजार में एक दुकान पर बिकने के लिए सजे कूलर । मौसम के बदले मिजाम ने एसी कूलर बाजार हुआ मंदा मौसम के बदलने से बाजार में आई बिक्री में तीस प्रतिशत की गिरावट बाजार में दस हजार कूलर तो एसी की 32 हजार की बिक्री नौपता में बदले मौसम से कारोबारी परेशान, नुकसान की जता रहे आंशका हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। नौपता व भीषण गर्मी वाले महीने मई में इस बार मौसम के मिजाज ने अमाजन को बडी राहत दी है। लेकिन एसी कूलर के बाजार का गणित गडबडा गया है। पिछले साल के मुकाबले कूलर की बिक्री बीस फीसदी तो एयरकंडीशन की बिक्री में तीस प्रतिशत की गिरावट आई है। गर्मी के मौसम में तीन से चार करोड़ का करोबार होता है। इस बार कारोबार मंदा होने से कारोबारी नुकसान की आशंका जता रहे हैं। मई महीने में प्री मानसून जैसे हालत से जहां लोगों को भीषण तपन व लू से राहत ह...