अररिया, फरवरी 18 -- त्रिवेणीगंज। मौसम में अचानक बदलाव होने और उसके अनुरूप अपने को ढालने में लोग परेशान हैं। कभी ठंड तो कभी गर्मी से लोगों की दिनचर्या बदल दी जा रही है। सर्द हवा होने से गर्म कपड़ा पहनना पड़ता है तो अगले ही दिन तापमान बढ़ने से गर्म कपड़ा उतरना पड़ता है। तापमान में इस उतार-चढ़ाव से लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। अस्पताल के ओपीडी में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। इन मरीजों में सबसे अधिक सर्दी खांसी बुखार के मरीज होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...