अररिया, मार्च 3 -- अररिया। जिले में मौसम के बदले मिजाज से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। कभी धूप के साथ गर्मी तो कभी बारिश के साथ ठंड बढ़ जाती है। हालांकि पिछले करीब एक सप्ताह से अधिक दिनों से मौसम के बदले मिजाज के बीच ठंड से काफी हद तक राहत मिल गई है। दिन के अलावा रात में भी लोग अब पंखे का सहारा लेने लगे हैं। मौसम में अब धीरे-धीरे गर्माहट पढ़ने लगी है। दिन तो दिन अब रात में भी लोग सोने के वक्त गर्म कपड़ों का कम प्रयोग करने लगे हैं। मौसम विभाग का मानना है कि अगले एक पखवाड़े तक लोगों को ठंड से पूरी तरह राहत मिल जाएगी और गर्मी बढ़ जाएगा। वहीं दूसरी ओर मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे मौसम में थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही हैं। सरकारी अस्पतालों को ओपीडी में इन दिनों सर्दी, खांसी, बुखार औ...