भभुआ, जून 25 -- वायरस के बैक्टीरिया को पनपने में कर सकता है मदद, चर्म रोग के साथ उल्टी, दस्त, सर्दी, खांसी होने की बनी रहती है आशंका बारिश के बाद निकली तीखी धूप से शरीर में पैदाल हो रही है चुनचुनाट शरीर के जोड़ वाले अंग को साफ व सूखा रखने के साथ स्वच्छता जरूरी (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। जिले में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। उसके बाद हल्की धूप निकली। लेकिन, बुधवार को तीखी धूप निकल आई। इसके पहले चार-पांच दिनों तक बीच-बीच में बूंदाबांदी व रिमझिम बारिश हो रही थी। बादल छाए रह रहे थे और हवा में नमी थी, जिससे मौसम सुहाना हो गया था और लोग भी गर्मी एवं गर्म हवा से राहत पा रहे थे। लेकिन, बुधवार की धूप शरीर में चुनचुनाहट पैदा कर दे रही है। मौसम में बदलाव होने से लोगों के बीमार होने की आशंका बढ़ गई है। चिकित्सकों के अनुसार मौसम में ...