गंगापार, फरवरी 4 -- बीते दो दिनों से सर्दी कम होने और दोपहर में कड़ी धूप निकलने से लोगों को काफी राहत महशूस हुई। लेकिन रविवार सुबह से ही हवा के साथ आकाश में छाये बादलों को देख किसानों में मायूसी छा गई। करछना क्षेत्र में इस समय अगेती सरसों की फसल में फलिया आ चुकी हैं। ऐसे में यदि बारिश हुई तो दलहनी तिलहनी फसलों पर इसकी विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। खेतों सिवानों में फसलों का भी रंग निखरने लगा है। चारों ओर खिली सरसों के चलते धीरे-धीरे गर्म हो रहे मौसम में बसंत की भी आहट आने लगी है। धूप खिलने से कोहरे और पाले का असर भी कम हुआ है, वहीं किसानों की दलहनी और तिलहनी फसलों पर इसका अच्छा प्रभाव दिख रहा है। किसानों का मानना है कि आगे कुछ दिनों में यदि बारिश नही हुई तो शीघ्र ही गर्म मौसम के आने से गेहूं की भढ़वार पर इसका विपरीत प्रभाव पडेगा। उधर आम की ब...