मिर्जापुर, अप्रैल 27 -- सक्तेशगढ़। क्षेत्र में कड़ी धूप के बाद अचानक आसमान में बादलों के आ जाने से किसानों की दशा खराब हो गई। किसान संभावित तूफान को देख खलिहान में रखी फसलों और मड़ाई कर रखे गए भूसा को सुरक्षित स्थानों पर रखने में जुट गए। मौसम के अचानक करवट लेते ही लोगों को तेज धूप गर्मी से जहा थोड़ी सी राहत मिली। वही क्षेत्रीय किसानों की चिंता भी बढ़ गई। मड़ाई कर फसल घर के अंदर रख दिए है। वहीं खलिहान में 80 प्रतिशत किसानों का भूसा पड़ा है। पशुओं के चारे के लिए रखे गए भूसा को किसान अभी घर के अंदर नहीं रख पाए है। अचानक बादलों के आ जाने पर किसान मड़ाई के बाद खेतों में पड़े भूसा को सुरक्षित रखने में जुट गए। किसान राजेंद्र सिंह लगभग 20 बीघा गेहूं की खेती किए थे। उसकी मड़ाई भी करा चुके है। गेहूं घर के अंदर रख दिए लेकिन अभी भूसा खेत में ही पड़ा ...