अररिया, अप्रैल 19 -- शुक्रवार की अहले सुबह से ही रुक रुककर हो रही बूंदाबांदी जिले का अधिकतम तापमान 27 डिसे व न्यूनतम 22 डिसे दर्ज अररिया, निज प्रतिनिधि जिले में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदल दिया। गुरुवार की रात जिले के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी बारिश हुई। इसके बाद शुक्रवार दोपहर तक आसमान में बादल छाए रहे और बारिश की संभावना बनी रही वहीं जिले के कुछ हिस्सों में शुक्रवार की सुबह में भी हल्की बूंदाबांदी बारिश हुई। बारिश के कारण दोपहर तक मौसम सुहाना बना रहा। इस दौरान आसमान में घने बादल छाए रहे और तेज हवा के साथ थोड़ी-थोड़ी देर पर बूंदाबांदी बारिश होती रही। जिस कारण तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। हालांकि शुक्रवार की दोपहर के बाद मौसम साफ हो गया और धूप निकल आई। इससे किसानों को काफी रहत मिली है। इधर शहर में जगह-जगह जल जमाव व ...