फिरोजाबाद, नवम्बर 21 -- बदलता मौसम लोगों की सेहत के लिए खतरा बनता जा रहा है। विशेषकर नेत्र रोगियों के लिए। जिला अस्पताल में दिनों-दिन बढ़ रही आंखों से संबंधित रोगियों की संख्या को लेकर चिकित्सक लगातार उपचार दे रहे हैं। ओपीडी पर नेत्रों से संबंधित विभिन्न रोगों से पीड़ित लोगों की लाइन लगना सुबह से शुरू होती है जो दोपहर तक जारी रहती है। मोतियाबिंद के अलावा सबसे अधिक मरीजों की संख्या आंखों में एलर्जी वालों की भी रहती है। इसका मुख्य कारण प्रारंभ में रोग के प्रति लापरवाही बरतना है। गंभीर मामला होने पर ही लोग चिकित्सकों की ओर अपना रुख करते हैं। उपचार से अधिक लोगों को सावधानी बरतने की अधिक आवश्यकता है। क्या कहते हैं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल में वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश यादवेन्दु ने बताया कि पिछले दो महीने से ओपीडी में आंखों...