संतकबीरनगर, जून 29 -- संतकबीरनगर निज संवाददाता। मौसम में बदलाव का असर लगातार लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है। सरकारी अस्पतालों और निजी क्लिनिकों में डायरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बीतों 15 दिनों में जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में 90 से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया। मौसम में लगातार बदलाव के कारण लोगों की सेहत पर काफी असर पड़ रहा है। कभी गर्मी तो कभी बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। इस बदलाव के कारण खानपान में थोड़ी सी भी अनदेखी लोगों को बीमार कर दे रही है। इस मौसम में अस्पतालों में डायरिया, उल्टी, बुखार और पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिला अस्पताल ही नहीं निजी क्लिनिकों में काफी संख्या में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। बीते 15 दिनों में अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में ही करीब 90 मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें मह...