साहिबगंज, मई 15 -- साहिबगंज। साहिबगंज व आसपास के इलाके में एक बार फिर मौसम ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मौसम के तेवर कुछ नरम रहे थे। जेठ माह के शुरू होने के बाद से मौसम काफी तल्ख होता जा रहा है। भीषण गर्मी के कारण आम जनजीवन काफी हद तक प्रभावित हो रहा है। बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दरअसल,सुबह होने के साथ ही तेज धूप के कारण पारा चढ़ने लगता है। सुबह 10 बजे के बाद घर से बाहर धूप में निकलना मुश्किल हो जाता है। दोपहर 12 बजते-बजते बाजार की सड़कें सूनी हो जाती हैं । सूरज ढलने के बाद फिर शहर की सड़कों पर आवाजाही तेज होती है। तेज धूप में चलने से गला सूख जाते हैं तो लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। हालांकि इस दौरान बीच बीच में पुरबइया हवा चलने से कुछ राहत तो मिलती है,लेकिन इससे उमसभरी गर्मी भी ह...