देहरादून, सितम्बर 7 -- उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते पांच दिनों तक रोकी गई बदरी-केदार यात्रा फिर शुरू हो गई। बदरीनाथ धाम में 1229 यात्री पहुंचे। 9027 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। वहीं हेमकंड यात्रा भी शुरू हो गई है। उधर गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा शुरू नहीं हो पाई है। उत्तराखंड में बीते 5 दिन भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन ने तबाही मचाई। भयावह हालातों के बाद अब राहत की खबर आई है। केदारनाथ में बीते पांच दिनों से पसरा सन्नाटा यात्रियों की आवाजाही से टूट गया। बड़ी संख्या में यात्रियों ने केदारनाथ धाम में जय बाबा केदार के जयघोषों के साथ दर्शन किए। बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में भी श्रद्धालुओं ने पहुंचना शुरू कर दिया है। यह भी पढ़ें- केदारनाथ मंदिर के ऊपर चोराबाड़ी में हिमस्खलन, 2013 में यहीं टूटी थी झील जिला आपदा प्रबंध...