खगडि़या, अप्रैल 17 -- मौसम के उतार चढ़ाव से सहमे हैं जिले के किसान पेज चार की लीड : मौसम के उतार चढ़ाव से सहमे हैं जिले के किसान सुबह में निकली तेज धूप, किसानों ने शुरू की गेहंू कटनी अभी भी बारिश की है संभावना, मौसम के मिजाज से सहमे हैं किसान अब अगर बारिश हुई तो गेहूं उत्पादक किसानों के हालत हो जाएंगे खास्ता खगड़िया, नगर संवाददाता मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। इसी बीच बुधवार की सुबह में ही तेज धूप निकलने के साथ ही किसानों ने गेहूं की कटनी शुरू कर दी, लेकिन मौसम के मिजाज को देखते हुए आसमान भी किसान निहार रहे हैं। किसान ने गेहूं की कटनी तो एक बार फिर शुरू कर दी है, लेकिन अभी भी मौसम के बेरुखी के कारण भय के साए में हैं। किसानों की मानें तो अब उनलोगों के पास कोई विकल्प नहीं बच गया है। ऐसे में गेहंू की कटनी शुरू करनी मजबूरी है। बताया जा रहा है कि ज...