गंगापार, मई 5 -- मौसम में उतार-चढ़ाव होने से रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अस्पतालों में खांसी, बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द के रोगी बढ़े हैं। सोमवार को सीएचसी मेजा की ओपीडी मरीजों से भरी थी। ओपीडी में मौजूद रहे डॉ सुरेश सोनकर, डॉ सास्वत सिंह बारी-बारी से सभी मरीजों का परीक्षण करने में जुटे रहे। विकास खंड उरूवा के बिजौरा गांव से सीएचसी मेजा इलाज कराने पहुंची रजवन्ती देवी ने बताया कि कई डाक्टरों से खांसी का इलाज करवाई ठीक नहीं हो सका। बरहा कला मांडा से पहुंची आशा देवी ने बताया कि उसे काफी दिनों से खांसी आ रही है, दवा से आराम नहीं मिल रहा है। डॉ सुरेश सोनकर ने मरीज का परीक्षण कर जांच कराने को कहा। भटौती गांव से पहुंची रानी देवी 12 पुत्री राजीव कुमार निवासी भटौती को कई दिनों से बुखार आ रहा था, उसका परीक्षण डॅा ने दवाएं दी व सलाह दी।...