नवादा, फरवरी 8 -- वारिसलीगंज, निज संवाददाता मौसम में उतार चढ़ाव एवं तेज पछुआ हवा के वजह से क्षेत्र के किसानों की खेतों में लगी रबी फसलो को नुकसान होने की बात कही जा रही है। किसानों की मानें तो मौसम में अचानक परिवर्तन तथा दो दिनों से चल रही तेज पछुआ हवा के कारण रबी फसलों की बढ़वार प्रभावित हो रही है। अभी कम से कम होली तक वातावरण में ठंड की जरूरत थी, ताकि गेहूं की फसलों को फलने फूलने का अवसर मिलता, परंतु फागुन माह की तरह तेज पछुआ हवा चल रही है। जिससे खेतों की नमी तेजी से भाग जाएगी। जबकि हवा के झोंके से गेहूं एवं दलहनी व तेलहनी फसलों को नुकसान पहुंचेगी। वारिसलीगंज के किसान की खुशहाली खेतों में उत्पादित धान, गेहूं की अच्छी उपज पर निर्भर करती है। लेकिन कभी दहाड़ तो कभी सुखाड़ की वजह से फसलें प्रभावित होते रहती हैं। इस मॉनसून के ठीक ठाक रहने से ध...